हर बार लड़ कर हारा हूँ मैं अँधेरे से
यूँ ही नहीं मैंने एक लौ जला रखी है...
-अक्स
Saturday, February 13, 2010
Tuesday, March 17, 2009
सोना...
ज़रा असमान की तरफ़ देखो सोना, चाँद का दाग मिट गया है आज,
प्यार ने अपना रंग दिखा दिया है ,
तुम कहती थी न सोना ! कि प्यार एक जंग है,
अगर ये जंग होती तो मैं कब का मर गया होता;
तुम कहती थी न , कि वक्त बदल जाता है ,
वक्त तो नही बदला सोना, पर हाँ इसकी रफ़्तार ज़रूर बदल गई है
और इस रफ़्तार में बह गया है बहुत कुछ-
तुम , मैं ...
पर तुम्हारी कुछ चीज़ें और वो ख़त , बस एक ही ख़त , आज भी मेरे पास है
और तुम्हारे कुछ शब्दों को अपने जीवन में उतार लिया है मैंने
और अपने नाम में शामिल कर लिया है तुम्हारा नाम;
लिख सकता तुम्हे तो ज़रूर लिखता तुम्हारा नाम अपने लहू से सोना
पर लहू तो कब का सूख चुका है मेरे अन्दर से
वो तो तुम्हारी याद है जो अब तक मेरे रगों में दौड़ रही है .......
...अक्स
प्यार ने अपना रंग दिखा दिया है ,
तुम कहती थी न सोना ! कि प्यार एक जंग है,
अगर ये जंग होती तो मैं कब का मर गया होता;
तुम कहती थी न , कि वक्त बदल जाता है ,
वक्त तो नही बदला सोना, पर हाँ इसकी रफ़्तार ज़रूर बदल गई है
और इस रफ़्तार में बह गया है बहुत कुछ-
तुम , मैं ...
पर तुम्हारी कुछ चीज़ें और वो ख़त , बस एक ही ख़त , आज भी मेरे पास है
और तुम्हारे कुछ शब्दों को अपने जीवन में उतार लिया है मैंने
और अपने नाम में शामिल कर लिया है तुम्हारा नाम;
लिख सकता तुम्हे तो ज़रूर लिखता तुम्हारा नाम अपने लहू से सोना
पर लहू तो कब का सूख चुका है मेरे अन्दर से
वो तो तुम्हारी याद है जो अब तक मेरे रगों में दौड़ रही है .......
...अक्स
Sunday, February 8, 2009
मौसम का ख़त .......

आज फिर नही आया ख़त तुम्हारा
जो पिछले मौसम से उधार है तुम पर
मौसम के हर एक सूरज का
एक ख़त भेजा था तुमको
और लिखा था
उस 'इमली के पौधे' के बारे में
जो आँगन में लगा गए थे तुम
सूख सा गया है आजकल कुछ
वो भी तुम्हारे ज़वाब की ताक में है, शायद
बरसात का पानी आज भी
बिस्तर तक आ जाता है
खिड़कियों को चीर कर
और नम हो जाता है तुम्हारा हिस्सा
कभी नमी महसूस हो तुम्हे भी तो
भेजना एक ख़त मेरे नाम
कुछ ना भी लिखो अगर तुम ख़त में
महज़ एक कोरा कागज़ भी काफी होगा.......
... अक्स
Saturday, January 31, 2009
वक्त की रफ़्तार ...
देखा है उम्मीदों को घुटनों के बल चलते हुए
देखा है हकीकत को ख्वाब में बदलते हुए,
हर मौत, ज़िन्दगी का रूप इख्तियार कर रही है
लगता है वक्त की रफ़्तार कुछ बढ़ गई है;
उस मोड़ पर वो 'इमली का पेड़' सूख सा गया है
और चाय कि दुकान भी जाने खो गयी है कहीं
तारीख तो वही है पर हाँ सालों गुज़र गए
क्या वाकई वक्त की रफ़्तार कुछ बढ़ गई है ?
-अक्स
देखा है हकीकत को ख्वाब में बदलते हुए,
हर मौत, ज़िन्दगी का रूप इख्तियार कर रही है
लगता है वक्त की रफ़्तार कुछ बढ़ गई है;
उस मोड़ पर वो 'इमली का पेड़' सूख सा गया है
और चाय कि दुकान भी जाने खो गयी है कहीं
तारीख तो वही है पर हाँ सालों गुज़र गए
क्या वाकई वक्त की रफ़्तार कुछ बढ़ गई है ?
-अक्स
Wednesday, January 28, 2009
Saturday, January 10, 2009
पुनर्जन्म ...
यूँ तो ये तारीख हर साल ही आती थी ,
और रख दी जाती थी संदूक में
एक बिन ज़वाब के ख़त की तरह ,
पर क्यों आज लगता है ये दिन
पहली बार आया है मेरी ज़िन्दगी में
फिर से जन्मा हूँ मैं आज शायद ,
'पुनर्जन्म' हुआ है मेरा .......
...अक्स
और रख दी जाती थी संदूक में
एक बिन ज़वाब के ख़त की तरह ,
पर क्यों आज लगता है ये दिन
पहली बार आया है मेरी ज़िन्दगी में
फिर से जन्मा हूँ मैं आज शायद ,
'पुनर्जन्म' हुआ है मेरा .......
...अक्स
Tuesday, December 30, 2008
दिल, चेहरा और मैं...
रख लिया था दिल अपना छुपाकर कहीं तुमने,
और मैंने लगा लिया था अपना अपने चेहरे पर,
नासमझ था मैं भी ,
भला रखता है कोई अपना दिल अपने चेहरे पर.......?
और मैंने लगा लिया था अपना अपने चेहरे पर,
नासमझ था मैं भी ,
भला रखता है कोई अपना दिल अपने चेहरे पर.......?
Subscribe to:
Posts (Atom)